PM Mudra Yojana 2024
PM Mudra Yojana 2024 केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ये योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2015 मे चालू कि थी. मे नये उद्दमो को चालू करणे को 10 लाख रुपये दिया ज्याता था अब इसे बडाकर 20 लाख रुपये किया है. इसे बाडकर यह योजना , गैर-कृषि क्षेत्र में काम करने वाले सूक्ष्म और लघु उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का लोन देती थी . इस योजना के तहत, लोन लेने के लिए किसी गारंटर की ज़रूरत नहीं पडती है . इसके तहत सरकार आपको अपना काम शुरू करने के लिए लोन देती है. इस कर्ज की राशि अब बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक कराई गई है.
जानिए – PM Mudra Yojana 2024 के बारे में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाले कर्ज की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करी गई है.
PM Mudra Yojana 2024 बजेट
PM Mudra Yojana 2024 केंद्र के नये बजेट के नुसार 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी. सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा था, ‘उन उद्यमियों के लिए मुद्रा ऋण की सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी, जिन्होंने ‘तरुण’ श्रेणी के तहत पहले कर्ज लिया और उसे सफलतापूर्वक चुका दिया है.
PM Mudra Yojana 2024 का उधेष्य
PM Mudra Yojana 2024 इस योजना का मुख्य उधेष्य जो लोग काम पडे लिखे है,उनके लीये यह योजना बहुत हि लाभकारक है. अनफंड को फंड करना और उन लाखों इकाइयों को लाना जो औपचारिक बैंकिंग तह से बाहर मौजूद हैं. वित्त की कमी के कारण
PM Mudra Yojana 2024 तरुण Category कि शुरुवात
PM Mudra Yojana 2024 इस योजना के अंतर्गत अभी तक तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है. जिनमें शिशु, किशोर और तरुण है. अब इसमें तरुण प्लस नाम से एक और कैटेगरी को जोड़ा गया है.
PM Mudra Yojana 2024 मे Category मे कितना Loan मिलेगा
FAQ संबधित प्रश्न
- 2024 में पीएम न्यू लोन स्कीम क्या है?
A- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अधिकतम ऋण सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है. “तरुण प्लस” नामक नई श्रेणी को जोड़ा गया है, जो समय पर ऋण चुकाने वाले उद्यमियों को विस्तार में मदद करती है.
- 50% सब्सिडी कौन सा लोन है?
A- PM युवा योजना के तहत अब सभी वर्ग की महिलाओं को उद्योग धंधा शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक बिना ब्याज का ऋण मिलता है. इस लोन में 50 प्रतिशत का अनुदान मिलता है.
- मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?
A-मुद्रा फाइनेंस को मंजूरी मिलने में आमतौर पर, निजी/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और NBFC लगभग10-15 कार्य दिन के भीतर लोन को मंज़ूरी प्रदान पास हो ज्याता है.
- मुद्रा लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
A- ज़्यादातर बैंक 650 से 750 तक सिबिल स्कोर होणा पडता है. और इससे ज़्यादा सिबिल स्कोर को अच्छा मानते हैं, और इसे लोन के लिए योग्य होने की पहली शर्तों में से एक माना जाता है.इससे क्रेडिट स्कोर ज्यादा होने से आपको लोन की अधिक राशि प्राप्त कर सकते है. बेहतर ब्याज दर और मनपसंद भुगतान कि अवधि के लिए आपको बँक मदत करती है.
- E मुद्रा लोन क्या है?
A- जिनके पास लघु उद्यम हो, लोन उन्हीं को दिया जा सकता है. साथ ही वह कम से कम 6 माह पुराना चालू या बचत खाताधारक भी होना जरुरी है. इसके तहत अधिकतम कर्ज पात्रता राशि 1.00 लाख रुपए दिया जाता है, जबकि इसकी कर्ज की चुकाने की अवधि 5 साल या उससें भी कम होती है.