Tesla Robotaxi

rushib8317@gmail.com
5 Min Read

Tesla Robotaxi अब मार्केट अब नये फुचर के साथ

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने 9 अक्तूबर (बुधवार) को अपनी रोबोटैक्सी मार्केट मे लौंच कि हैं. इस मौके को बहुत खास बनाने के लिए वार्नर ब्रदर्स हॉलीवुड स्टूडियो मे लौन्चींग किया है. Tesla Robotaxi मे एलन मस्क की बहुत महत्वाकांक्षी योजना है. जिसमें बहुत देर हो चुकी है. यह एक ऐसी परियोजना है, जिसने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के स्टॉक में फिर से जान भर दी है. बावजूद इसके कि ईवी विकास की उम्मीदें कम हो रही हैं.

एलन  मस्क ने कहा , कि टेस्ला के रोबोटैक्सी उत्पाद का नाम साइबरकैब है. यह वाहन का एक नया मॉडल होगा जो खुद ड्राइव करता है, और ये टेस्ला राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म पर काम करता है. टेस्ला मालिकों को अपनी कारों को राइड-हेलिंग नेटवर्क पर ऑटोनॉनस कैब के रूप में डालकर पैसे कमाने की अनुमति देता है. जिसे उन्होंने “एयरबीएनबी और उबर का कंबिनेशन” से बनाया है. 

Tesla Robotaxi

Tesla robotaxi drive फीचर्स

Tesla Robotaxi drive फिचर कर बात करे तो इस ट्यांक्षि मे ड्राइवरलैस वीकल्‍स को लेकर एलन मस्‍क की कंपनी टेस्‍ला कई साल से काम कर रही है. गुरुवार रात उसने दुनिया के सामने साइबरकैब  का कॉन्‍सेप्‍ट पेश किया. इसे रोबोटैक्‍सी  नाम दिया गया है. मस्‍क ने बताया कि इसका प्रोडक्‍शन साल 2030 में शुरू हो सकता है. रोबोटैक्‍सी की कीमत 30 हजार डॉलर के करीब होने की उम्‍मीद बताई ज्याती है. इस गाड़ी में ना तो स्‍टीयरिंग वील है और ना ही पैडल बल्की ये AI टेक्नोलॉजी पर निर्भर है. रोबोटैक्‍सी जब सड़कों पर दौड़ने लगेगी, तब इसे चलाने में 0.20 डॉलर प्रति मील की लागत आ सक्ती है.

Tesla Robotaxi के इनर फीचर्स

Tesla Robotaxi यानी साइबरकैब एक टू-सीटर वीकल है. इसमें स्टीयरिंग वील और पेड्लस नहीं हैं. एक्‍स पर आए एक वीडियो में एलन मस्‍क को रोबोटैक्‍सी में बैठते हुए देखा ज्याता है. वह गाड़ी के पास पहुंचते हैं, उसके दरवाजे अपने आप हि ऊपर की ओर खुल जाते हैं. उसके बाद मस्‍क गाड़ी में बैठने के बाद सीट बेल्‍ट लगाते हैं. और बिना कूच किये अपने आप चलने लगती है.

Tesla Robotaxi कि चार्जिंग पॉवर

इसमें प्‍लग-इन-चार्जर की जगह वायरलैस चार्जिंग की सुविधा है, जिसे उसने इंडक्टिव चार्जिंग कहा है. एलन मस्क का दावा है, कि कंपनी की नई कार पुरानी मौजूदा कारों से 10-20 गुना ज्यादा सेफ है.

1.6Km चलने पर Tesla Robotaxi की ऑपरेटिंग कास्ट 20 cents (16 रुपये) बताई जा रही है 2026 में इस कार का प्रोडक्शन शुरू होगा. टेस्ला रोबोटैक्स के साथ-साथ ऑटोनोमस व्हीकल रोबोवेन को भी पेश किया गया है .

FAQ संबधित प्रश्न

  • टेस्ला कंपनी भारत में कब आएगी?

A- भारत के लीये,राइट हैंड ड्राइव कारों को भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाने के लीये कंपनी ने बर्लिन में कारों का उत्‍पादन शुरू किया है, Tesla कंपनी के मुताबित   कारों को साल 2024 के आखिर तक भारत में लाया जा सकता है.

  • टेस्ला रोबोट कितने का है?

A-भारतीय करेंसी में लगभग 17 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच है.

  • टेस्ला के कुल कितने मॉडल हैं?

A- उत्पाद लाइन-अप में, टेस्ला के पास 2 आगामी कार्स हैं – मॉडल S  और मॉडल 3 है. टेस्ला कंपनी ज्यादा तर अंतरीक्ष के लीये काम करती है.

  • क्या हम टेस्ला का शेयर खरीद सकते हैं?

A-भारत मे लोगों के पास ऑनलाइन शेयर खरीदने के दो विकल्प हैं. सबसे पहले, वे उन एक्सचेंजों पर कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं, जहाँ वे सूचीबद्ध हैं. उदाहरण के लिए, आप NASDAQ एक्सचेंज पर टेस्ला स्टॉक खरीद सकते हैं, इसलिए आप कंपनी में एक शेयर के मालिक बन सकते है. 

 
  • टेस्ला कंपनी में कितने कर्मचारी काम करते हैं?

A- कर्मचारी संख्या से पता चलता है, कि टेस्ला जून 2024 तक 121,858 कर्मचारियों को रोजगार दे रहा है. 31 दिसंबर, 2023 से कर्मचारियों में यह 14% की छंटनी है, जब उनके कर्मचारियों की संख्या 140,473 थी, एलन मस्क ने अप्रैल में यह भी कहा था कि टेस्ला अगले साल वैश्विक स्तर पर लगभग 10% की छंटनी शुरू करने जा रहा है. इस कंपनी मे सबसे ज्यादा बर्लिन के लोगो को रोजगार मिला है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *