PM surya ghar yojana 2024-25

78,000 रुपये तक सबसिडी मुप्त बिजली PM सूर्य घर योजना 2024-25 के तहत मिलेगा

rushib8317@gmail.com
5 Min Read
Highlights
  • मुप्त बिजली PM सूर्य घर योजना 2024-25 :

PM surya ghar yojana 2024-25

PM surya ghar yojana 2024-25 केंद्र सरकारने इस योजना के तहत फिरसे एक बर मुप्त बिजली PM सूर्य घर योजना 2024-25 चालू कि है.  रूफटॉप क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए 29 फरवरी, 2024 को PM surya ghar yojana 2024-25  मंजूरी दी है. इस योजना का परिव्यय 75,021 करोड़ रुपये है. अने वाले वर्ष 2026-27 तक लागू कि ज्या रही है. इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी (एनपीआईए) और राज्य स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों (एसआईए) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है. वितरण उपयोगिता राज्य/संघ राज्य क्षेत्र स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियां है. योजना के तहत, डिस्कॉम को अपने-अपने क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाजनक उपाय करने की आवश्यकता होगी जैसे कि नेट मीटर की उपलब्धता, समय पर निरीक्षण और प्रतिष्ठानों को चालू करना है. PM surya ghar yojana 2024-25 इस योजना मे आपको कोनसे लाभ मिलणे वाले है,और कोनसे फायदे है. इस पोस्ट मे पुरे विस्तार से ज्यानते है.

PM surya ghar yojana 2024-25 इस योजना को क्रेन्द्र सरकार द्वारा नया बजेट ज्याहीर किया है. बजेट : PM नरेंद्र मोदी जी ने 3.0 का पहला आम बजट आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने 1 करोड से ज्यादा  परिवारो के खुशखबर है. PM नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में वित्त मंत्री ने कहा, “PM surya ghar yojana 2024-25” की शुरुआत की गई है, इसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, इससे एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिलेगी. इस बजेट के तहत 2024 के नवंबर तक  देश के 1 करोड़ परिवारों को सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली मिलने का लक्ष्य रखा गया है.

PM surya ghar yojana 2024-25

PM surya ghar yojana 2024-25 कय्से काम करती है.

PM surya ghar yojana 2024-25 इस योजना के तहत 2 किलोवाट क्षमता तक की प्रणालियों के लिए सौर इकाई लागत का 60% और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के बीच की प्रणालियों के लिए अतिरिक्त प्रणाली लागत का 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करती है. सब्सिडी की सीमा सिर्फ 3 किलोव्याट(KV) तक गई है.इस योजना के तहत आप हर साल में लगभग 15,000 रुपए तक की मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते है. अगर आप इससे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते है, तो आपको अतिरिक्त बिजली के लिए भुगतान करना पडता है. 

PM surya ghar yojana 2024-25 कोण पात्र है ?

PM surya ghar yojana 2024-25 इस योजना का लाभ के लीये कोण पात्र है. निम्नलिखित,

  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लिए आवेदन करने के लिए आपके पास अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह होना जरुरी है.
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • घर में वैध बिजली कनेक्शन होना जरुरी है.
  •  आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ के लीये आप इलेक्ट्रिक बिल का पुरा भुगतान किया हुवा चाहिये.

PM surya ghar yojana 2024-25 इस कोण पात्र नही है ?

PM surya ghar yojana 2024-25 इस योजना का लाभ उटाने के लीये आवेदक के परिवार मे पहेले कोई सौर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नही उठाया होणा चाहिये.

PM surya ghar yojana 2024-25 इसके के महत्वपूर्ण दस्तावेज

PM surya ghar yojana 2024-25 इस योजना के लीये आवेदक के पास ये महत्वपूर्ण दस्तावेज कि जरुरत है.निम्नलिखित 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक
  • बिजली का बिल 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • ज्यात प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साईज के फोटो 

PM surya ghar yojana 2024-25 आवेदन कय्से करे

  • इसके बादआपको होम पेज पर जाकर Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करणा है.
  • आपके सामने स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन और लॉगइन का पेज खुलेग.
  • फिर आपको याह पर  रजिस्ट्रेशन पर जाकर अपना राज्य , जिला, बिजली बिल पर लिखा Consumer Account Number दर्ज करना है.
  • ज्यो आपने बिजली को ज्यो  अपना मोबाईल नंबर लिंक है, वही नंबर आपको आय पर लिंक करणा है.
  • आपको वेरिफिकेशन के लिए भेजे गए OTP और  कैप्चा दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने का आपको मैसेज में कनफर्मेशन मिल ज्यायेगा.
  • रजिस्ट्रेशन होणे के बाद आपको रजिस्ट्रेशन  फार्म का प्रिंट निकालके रखे.
Rabbi Pik Vima Yojana 2024-25

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *