PM Kisan Tractor Yojana 2024-25

rushib8317@gmail.com
6 Min Read

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25 भारत सरकार 50% सब्सिडी दे रही है. भारत सरकार किसानों के लिए तमाम प्रकार की योजनाये  2024-25 जारी कि है.  इसी बीच किसानों के लिए कृषि से जुड़े उपकरण भी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा एक नयी योजना जारी की है. हम सभी लोग इस बात को अच्छे से जानते हैं की किसानों के लिए खेती से संबंधित उपकरण काफ़ी आवश्यक होते है. किसानो को बिना उपकरण के खेती करना लगभग असंभव है. इस बजह से भारत सरकारने इस योजना को ज्यादा ध्यान दिया है.  इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 2wd ट्रैक्टर तथा 4wd ट्रैक्टर के प्रकारों पर पर 50% की ट्रेक्टर Subsidy किसान को  प्रदान करवाई ज्याती है.  

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25 इस योजना से किसान मदद के रूप मे सरकार से कम दाम में उपलब्ध इन मशीनों को खरीद सकते है. किसान अपनी आय में विर्द्धि कर सकेंगे.देश के किसानों को कृषि मशीनरी उपकरण मिशन के अन्तर्गत अलग अलग प्रकार की  सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को मशीनरी पर सब्सिडी दी जाती है. PM Kisan Tractor Yojana 2024-25 इस योजना का  किसान कय्से लाभ उटा सकते है, तो हम इस पोस्ट के जरीये पुरे विस्तार से ज्यानते है.

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25 इस योजना का उद्देश्य क्या है ?

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25 इस योजना का मेन यही है, कि किसान को ट्रैक्टर से किसानों को आधुनिक खेती के तरीकों को अपनाने में मदद मिल ज्याती है. कि मशीनरी द्वारा जुताई, बुवाई और कटाई, जिससे बेहतर फसल प्रबंधन और उच्च उत्पादन हो सके. 

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25 इस योजना के लीये पात्रता

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25 निम्नलिखित है.

  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले किसान का भारतीय निवासी होना चाहिये.
  • इस योजना को आवेदन करने वाला किसान कृषि अनुदान योजना के भीतर की ट्रैक्ट सब्सिडी का पेहेलेसी हि मेम्बर नहीं होना चाहिए.
  • अवेदाता किसान की आयु 18 वर्ष से  ज़्यादा और 60 वर्ष से कम होनी जरुरी है.
  •  किसान के पास  ख़ुद की खेती के लायक़ ज़मीन होना जरूरी है.
  • PM Kisan Tractor Yojana 2024-25  के लिए Apply करने वाले किसान के पास उसकी जमीन से जुड़े सारे ज़रूरी दस्तावेज होना जरुरी है.

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25 जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक  का बैंक पासबुक 
  • आधार कार्ड 
  • ज्याती प्रमाण पत्र 
  • भारतीय निवासी प्रमाण पत्र 
  • किसान की भूमि से संबंधित सारे जरूरी दस्तावेज 
  • किसान की जमीन के खसरा खतौनी नंबर
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक किसान का मोबाईल नंबर  

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25  योजना को आवेदन कय्से करे ?

  • आवेदक किसान को Kisan Tractor Yojana 2024 की सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov. इस साईट पर जाये.
  • वेबसाईट ओपन होणे के बाद आवेदक को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होणे बाद लॉगिन Details के साथ आवेदक को पोर्टल पर Kisan Tractor Portal Login करना है.
  • बाद आवेदक किसान को PM Kisan Tractor Yojana Apply Link पर क्लिक करना है.
  •  क्लिक करते ही किसान के  सामने Kisan Tractor Yojana Application Form खुल जाएगा उसके बाद 
  • अवेदन करने वाले किसान को आवेदन पत्र को अच्छे से भरना होगा और मांगे गए सभी ज़रूरी दस्तावेज स्कैन कर के अपलोड करने है.
  • उसके बाद आवेदक को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा.
  • आवेदक को अवेदान होणे के बाद आवेदन फार्म कि भविष्य के लीये प्रिंट निकालके रखे.

PM Kisan Tractor Yojana 2024-25 इस योजना के फायदे

  • इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर महत्वपूर्ण सब्सिडी दि ज्याती है. आधुनिक कृषि उपकरण अधिक सहायता किसान को मिल ज्याती है.
  • ट्रैक्टर के माध्यम से किसान अपनी कृषि प्रक्रियाओं की उत्पादकता और दक्षता बढ़ा सकते है.
  • ट्रैक्टर किसान को आधुनिक खेती के तरीकों को अपनाने में मदद करते है. जैसे कि मशीनरी द्वारा जुताई, बुवाई और कटाई, जिससे बेहतर फसल प्रबंधन और उच्च उत्पादन मिल ज्याता है.
  • ट्रैक्टर के उपयोग से  श्रम लागत में कमी आती है, तथा  किसानों की शारीरिक मेहनत भी घट ज्याती है.
  • ट्रैक्टर सतत खेती के तरीकों को अपनाने में मदद करते है.  सटीक खेती, जो बेहतर संसाधन प्रबंधन और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में सहायक मिल ज्याती है.

निष्कर्ष

इस योजना के अंतर्गत किसान को ट्रेक्टर पर 50% की सब्सिडी लेने में भारत सरकार से सहायता मिल रही है. भारत सरकार अयसे तमाम प्रकार की योजनाये जारी कर रही है. जिनमे से एक किसान ट्रेक्टर योजना भी है. इसके बारे में हमने आपको ऊपर दिये गये लेख में इस योजना के बारेमे पुरे विस्तार से बताया है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *