PM KISAN ( namo sanman nidhi new upadate )

rushib8317@gmail.com
5 Min Read

PM किसान का 2024 के 17 कि किस्त के बाद नये नियम क्या है?

     PM किसान और नमो सन्मान योजने के लीये शासन कि तरफ से नये नियम लागू किये है.इस नियम मे विरासत हक्क के बाद 2019 के पहेले जमीन खरीदी हुई है, सीर्फ उनको हि लाभ प्राप्त हो सकता है. इस के बाद PM किसान का लाभ उटाने के लीये अर्ज धारक को पती-पत्नी और बछे के आधार कार्ड देणे होंगे. जिनके नाम पर जमीन के दस्तावेज़ निकलते है, उनिको इन दोनो योजना का लाभ उठा सकते है.

PM KISAN ( namo sanman nidhi new upadate )

शासन के नये नियम नुसार नाम कम करणे कि प्रक्रिया चालू हुई है.

PM किसान 2019 के नुसार

   PM किसान योजना को केंद्र शासन ने 2019 मे चालू किया था .इस योजना के आधार पर किसानो को हर साल तीन किस्तो मे 6000 रुपये हर साल दिये ज्याते है. इस अब महाराष्ट्रा मे शासन कि नमो सन्मान योजना चालू कि है. राज्य शासन से हि महाराष्ट्रा के किसानो को तीन किस्तो मे 6000 रुपये मिलने वाले है.

  इस योजना से किसान के परिवार के सिर्फ एक सदस्य को लाभ मिलेगा . 

PMKSNY मे से किन किसानो को निकाला है.

  1. संवेधानिक पद पर है,या धारण किये है.
  2. ज्यो व्यक्ती सरकारी मंत्रालय,विभाग या कार्यालय मे कर्मचारी या अधिकारी स्वरूप मे कार्य मे है.
  3. सरकार अंतर्गत किसी भी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) और प्रायवेट संस्था मे अधिकारी या कर्मचारी के रूप काम किये है.
  4. स्थानिक स्वराज्य संस्था के नियमित कर्मचारी .
  5. केंद्र और राज्य सरकारके नेता और ज्यो नेता पद नही है.
  6. लोकसभा और राज्यसभा के विद्यमान और सदस्य 
  7. जिल्हा पंच्यायत के विद्यमान या माजी अध्यक्ष 
  8. किसी भी महानगर पालिके के विद्यमान या महापोर.

PM किसान का किसको लाभ होगा ?

PM किसान सम्मान निधि के नियमों के मुताबिक, इस योजना का फायदा परिवार के सिर्फ एक सदस्य को ही मिलता है यानी पति-पत्नी में से किसी एक को ही स्कीम का लाभ मिलेगा. यह फायदा उसे मिलेगा, जिसके नाम कृषि जमीन की रजिस्ट्री है.बता दें कि पीएम किसान का लाभ पाने के लिए भू-वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है.

PM किसान का किसको लाभ नही होगा ?

PM किसान का लाभ जिस किसान के नाम पर 2019 के बाद कृषी जमीन हुई है, उनको इस योजना का लाभ नही मिल सकता. ज्यो सरकारी या अन्य निमसरकारी नोकर है उनको इस योजना का लाभ नाही ले सकते. और ज्यो सरकारी ट्य़ाक्स भरते है, उस किसना को PM किसान लाभ नाही ले सकते.

PM किसान कि 18 वी किस्त इन तारिक को आयेगी ?

 PM किसान कि 17 वी किस्त 5 अक्टूबर  मे जमा हुई है. अब किसान को 18वीं किस्त का इंतजार हैं.PM किसान योजना की किस्त हर चार महीने के बाद जारी होती है. इस हिसाब से योजना की अगली किस्त हालांकि, अभी तक पीएम किसान की 18वीं किस्त को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं जारी हुई है.

PM किसान कि नोंदणी कय्से करे ?

PM किसान 2024 कि नये नियम के अनुसार नोंदिनी अय्से करे. 

  • हर एक राज्य के नुसार PMKSNY के नोंदणी विभाग को संपर्क करके आप नोंद कर सकते है. 
  • PM के पात्र किसान स्थानिक महसूल अधिकारी को संपर्क कर सकते है.
  • फी भरके कोमन सर्विस सेंटर(CSC) द्वारे इस योजना मे आपका नाम नोंद करके भी लाभ ले सकते है.
  • PM किसान के योजना के लीये समर्पित पोर्टल के द्वारे भी ओनलीन नोंद हो सकती है. उसके लीये आपको PMKSNY के ऑफीसिअल वेबसाईट पे ज्याकर ‘ नया किसान अर्ज ‘ उसपे आपको क्लिक करके आपका नाम डालके इस योजना मे आपका नाम आ ज्याता है.

PM किसान योजना मे नाम डलवाने के लीये दस्ताएवाज

  • आधार कार्ड 
  • प्यान कार्ड 
  • जमीन का नक्शा 
  • बैंक पासबुक 
  • नागरिक तत्व का पुरावा सरटी फिकट  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *