FSSAI (खाद्य विभाग भर्ती 2024) मे नयी भर्ती चालू है. ज्यो 30 जुलै तक का लास्ट तारिक है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण Food Safety and Standards Authority of India Office पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है. यह भर्ती स्थानांतरण के आधार पर नियमित पदों पर कार्यरत अधिकारियों के लिए है.आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 30 जुलाई 2024 तक है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण Food Safety and Standards Authority of India Office ने संयुक्त निर्देशक वरिष्ठ प्रबंधक, उप निदेशक, प्रबंधक और अन्य पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है.इस भर्ती कि पुरी ज्यानकारी आपको विस्तार से बतायेंगे.
Food Safety and Standards Authority of India Office 2024
FSSAI निम्नलिखित पदों पर भर्ती कर रहा है,जिसमे सहायक निर्देशक 5 रिक्तीय जगह है.और प्रश्यासन अधिकारी 6 रिक्तीय जगह और मल्टी टास्किंग स्टाप के लीये 10 रिक्तीय जगह है. ये recruiment शयक्षनिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय 10th या 12th पासाऔट होणा चाहिये.
खाद्य विभाग (FSSAI) भर्ती के लिए योग्यता
- सहायक निदेशक : स्नातक डिग्री के साथ प्रशासन, वित्त, मानव संसाधन या सतर्कता में 6 वर्ष का अनुभव या विधि में डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव होणा जरुरी है .
- प्रशासनिक अधिकारी : स्नातक डिग्री के साथ प्रशासन, वित्त, मानव संसाधन या सतर्कता में 3 वर्ष का अनुभव होणा जरुरी है.
खाद्य विभाग (FSSAI) आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन के लीये आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.fssai.gov.in.
- करियर पेज पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता.
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- यदि शुल्क लागू है, तो शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें.
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, नियोक्ता द्वारा प्रमाणित हार्ड कॉपी और आवश्यक दस्तावेज़ दिए गए पते पर भेजें.
खाद्य विभाग (FSSAI) चयन प्रक्रिया
- आवेदन की समीक्षा: सभी ऑनलाइन और हार्ड कॉपी आवेदन की समीक्षा की ज्याती है .
- शॉर्टलिस्टिंग: योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार की ज्याती है.
- चयन प्रक्रिया: साक्षात्कार या अन्य चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा.
- अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.
खाद्य विभाग (FSSAI) सैलरी
FSSAI के अध्यक्ष को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 तथा उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों ओर विनियमों के तहत कर्तव्य और कार्य करना पडता है. चयनित अभ्यर्थी को 2,25,200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया ज्याता है. इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलता है.
अध्यक्ष का कार्यकाल उनके पद पर चयनित होने के तीन वर्ष की अवधि के लिए होता है. इसके अलावा अगले तीन वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक जो भी पहले हो उसकी उन्हें दोबारा नियुक्त किया ज्यात है.
FAQ
1. 2024 में नई भर्ती कौन सी निकली है?
A- Current Recruitment 2024 List के अंतर्गत भारतीय जीडब्ल्यूडी भर्ती, आरपीएससी सहायक निदेशक भर्ती, भारतीय पीडब्ल्यूडी भर्ती, आरपीएससी डिप्टी जेलर वैकेंसी और भारतीय आईटीआई वाइस प्रिंसिपल भर्ती शामिल हैं.
2.Fssai में कितनी वैकेंसी है?
A- Fssai यहां कुल 11 पदों पर वैकेंसी है, जिसमें असिस्टेंट डायरेक्टर के 5 और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 6 पद शामिल हैं.
5.फूड लाइसेंस में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
A-
- आवेदन का पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- फूड बिजनेस करने वाले मालिक की फोटो आईडी
- एसोसिएशन/कॉरपोरेशन या पार्टनरशिप डीड का आर्टिकल/सर्टिफिकेट
- एफबीओ को हैंडल करने के लिए फूड आइटम्स की एक लिस्ट
- फूड सिक्योरिटी सिस्टम मैनेजमेंट का प्लान
- सभी दस्तायवाज होणा जरुरी है.