APAAR ID 

अपार कार्ड : अपार कार्ड स्कूल और कॉलेज प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक नामांकित प्रत्येक छात्र को यह कार्ड देंगे.

rushib8317@gmail.com
6 Min Read
Highlights
  • "अपार कार्ड " क्या है, क्यू जरुरी है बच्चो के लीये

APAAR ID

 भारत सरकार ने 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के हिस्से के रूप में APAAR ID कार्ड नाम का एक नई पहचान प्रणाली शुरू कि है, जिसे ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ के रूप में भी जाना जाता है. इस सुविधा के तहत, हर छात्र को एक यूनिक आईडी नंबर दिये ज्याते है. यह आईडी नंबर आपके सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड, जैसे डिग्रियां, छात्रवृत्तियां, पुरस्कार और अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप से  इस APAAR ID के अंदर स्टोअर करके रखा ज्याता है. यदि आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे है, तो आपको abc.gov.in पर वन नेशन वन आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना पडता है. इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आईडी प्राप्त कर सकते है. ये सुविधा सभी छात्रों के लिए प्राप्त है. अबतक देश में करीब 25 करोड से उपर APAAR ID कार्ड मे शामिल हो गये है. APAAR ID कार्ड रजिस्टर करके और डाउनलोड करके, आप कई तरह के लाभ ले सकते है. आसानी से अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड संभाल  के रख सकते है. हजारों संस्थान और लाखों छात्र पहले से ही इस सुविधा से लाभ उठा रहे है. APAAR ID कार्ड से आप कय्से लाभ उटा सकते है, इस बारेमे पुरे विस्तार से ज्यानते है.

APAAR ID

APAAR ID कार्ड से छात्र को होणे वाले फायदे ,

  • APAAR ID कार्ड से छात्र को एक यूनिक पहचान मिलती है. जो पूरे भारत में छात्रों के लिए पुरे देश मे   छात्र कि पुरी पेहचान मिल ज्याती है.
  • APAAR ID अचीवमेंट को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखना, जैसे परीक्षा परिणाम, रिपोर्ट कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, लर्निंग आउटकम, ओलंपियाड, खेल, स्कील ट्रेनिंग या किसी अन्य क्षेत्र में उपलब्धियां यह सब डिजीलॉकर प्रणाली के जरिए कि ज्यायेगी. 
  •  छात्र कहा से है. उसकी सभी जानकारी इसी APAAR ID कार्ड मे मिल ज्याती है.
  • छात्रों की पढ़ाई में तरक्की और उपलब्धियों को ट्रैक करती है.
  • स्कूलों के बीच छात्रों के ट्रांसफर करने को भी इस APAAR ID कार्ड आसान हो ज्याता है.
  • APAAR ID कार्ड से छात्रों की पहचान और सशक्तता मिल ज्याती है. 
  • स्कूल छोड़ने वाले छात्रों का पता लगाना और उन्हें वापस मुख्यधारा मे लाना इसमे भी APAAR ID कार्ड प्रयोग हो ज्याता है.
  • APAAR ID कार्ड ईस  यूनिक आईडी न सिर्फ आपकी जिंदगी भर काम आएगी, बल्कि शिक्षा संसाधनों तक पहुंच को भी आसान बनाती है.
  • भविष्य में अपने क्रेडिट स्कोर का इस्तेमाल उच्च शिक्षा या नौकरी के लिए भी हि ज्यात है.
  • APAAR ID कार्ड के माध्यम से सीधे सरकार से सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
    हालांकि सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि यह डाटा कहीं गलत जगह इस्तेमाल नहीं होगा. मगर डाटा सेफ्टी को लेकर लोग इसके ऊपर सवाल भी उठा रहे है.
  • APAAR ID कार्ड एक व्यापक छात्र आईडी के रूप में काम करेगा, जो न केवल उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी रखेगा बल्कि उन्हें नए अवसर भी मिलेगा.
  • छात्रों, शिक्षकों और अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए प्रवेश परीक्षाएं, दाखिले, छात्रवृत्ति वितरण, सरकारी लाभ का हस्तांतरण, पुरस्कार जारी करना, सम्मान आदि के लिए भी इस APAAR ID कार्ड से किया ज्या सकता है.

APAAR ID कार्ड किसके लीये है.

APAAR ID कार्ड का उपयोग छात्रो के लीये बहुत उपयोगी है, निम्नलिखित   

  • इंडिविजुअल स्टूडेंट्स/आजीवन सीखने वाला, शिक्षक और अभिभावक
  • इंडिविजुअल स्कूल (यूडीआईएसई/सीबीएसई/आईसीएसई/आईबी/राज्य शिक्षा बोर्ड)
  • इंडिविजुअल एचईआई (विश्वविद्यालय/आईएनआई, स्वायत्त कॉलेज, स्टैंड-अलोन संस्थान आदि)
  • सार्वजनिक कौशल संस्थाएं (स्किल इंडिया डिजिटल/एमओएसडीई/राज्य कौशल निगम या परिषद)
  • निजी कौशल संस्थाएं (एजुटेक कंपनियां)
  • नियामक प्राधिकरण (यूजीसी, एआईसीटीई, आईसीएमआर, बीसीआई आदि, और शिक्षा मंत्रालय)

APAAR ID कार्ड को कय्से प्राप्त करे ?

  • APAAR ID कार्ड को प्राप्त करणे के लीये पेहले आपको स्टूडेंट्स को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स की ओफिसिअल वेबसाईट पर  https://apaar.education.gov.in/  विजिट करे.
  •  ‘My Account’ पर क्लिक करने के बाद आपको   ‘Student’ के विकल्प पर क्लिक करे.
  • फिर आप ‘साइन अप’ पर क्लिक करें और मोबाइल, पता और आधार कार्ड डिटेल अपलोड करे.
  • क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके डिजिलॉकर अकाउंट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप  डिजीलॉकर केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए एबीसी के साथ आधार कार्ड डिटेल शेयर करने को लेकर आपकी सहमति मांगेगा ‘I agree’ को क्लिक करें.
  • आपकी शैक्षणिक विवरण दर्ज करें, जैसे कि स्कूल या विश्वविद्यालय का नाम, कक्षा, पाठ्यक्रम का नाम अपलोड करे.
  • फिर आपको सबमिट पर क्लिक करे. 
  • इसके बाद आपका APAAR ID कार्ड बन ज्यायेगा. 

APAAR ID कार्ड छात्रो क्यू आवश्यक है ?

भारत में प्रत्येक छात्र को APAAR ID कार्ड के लिए पंजीकरण करना बहुत जरुरी है. इसके जरीये आपको  डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण विवरण, उपलब्धियों सहित उनके सभी शैक्षणिक क्रेडिट को डिजिटल रूप में सेव, मैनेज और एक्सेस करने के लिए एक यूनिक 12-अंकों का कोड मिल ज्याता है. इसके जरीये छात्र को  भविष्य मे चिंतता नहि होती.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *