Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra 2024-25
केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाइ ज्याती है. केंद्र सरकार द्वारा नागरिक को के लीये मुफ्त इलाज की सुविधा दी ज्या राही है. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगो को बेहद कम दाम पर दवाइंया भी उपलब्ध हो जाती है. आप इस योजना से अब कोई भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोल सकता है. प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की प्रक्रिया काफी सरल है. प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तय की गई कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पडता है. सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने की आयत उन्हीं को दी जाती है, जिनके पास डी फार्मसी या बी फार्मसी का सर्टिफिकेट होना पडता है. आपके पास 120 वर्ग फुट की जगह भी होनी जरूरी होती है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए तीन कैटेगरी तय की गई हैं. ज्यो पहले कैटेगरी मे डॉक्टर है. फार्मासिस्ट या फिर रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर है. दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट प्राइवेट हॉस्पिटल और एनजीओ आते है. तीसरी कैटेगरी में ऐसे लोग होते हैं जिन्हेंस्टेट गवर्नमेंट द्वारा नॉमिनेट किया हो. भारत मे अबी तक 20,000 से भी आदिक लोगो को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रका लाभ उटाये है. ईस योजना को आवेदन करने के लिए ओनलायीन फॉर्म भर के जमा करना पडता है. आवेदन के लीये फीज 5000 रुपये होती है. सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने पर प्रोत्साहन राशि भी सरकार द्वारा दी जाती है. महीने में 5 लाख की दवा की खरीद पर 15% फीसदी मिल जाती है. साथ ही स्पेशल कैटिगरी में सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने के लिए 2 लाख रुपये की मदद भी मिलती है.
केंद्र सरकार ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए मदद कर रही है . प्रधानमंत्री जन औषधि खोलने के लीये आप कय्से खोल सकते है. आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पडेगी और कीस तरह से आप ओंनलाईन आवेदन कार है. इस बारेमे पुरे विस्तार से ज्यानते है.
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra 2024-25 ग्राहको के लीये आवश्यक
ये योजना भारतीय औषधि एवं चिकित्सा उपकरण ब्यूरो द्वारा किया जाती है, जो औषधि विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कार्यरत है. केंद्र सरकार ने जन औषधि केंद्र योजना को वर्ष 2008 मे प्रारंभ किया गया थिया. जन औषधि केंद्र इस योजना को 2015 को ‘प्रधानमंत्री जन औषधि योजना’ (PMJAY)नया रूप दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत, जन औषधि केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को जेनेरिक दवाइयां कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई ज्याती है. यह दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों जितनी ही प्रभावी होती है. प्रधानमंत्री जन औषधि मे एक दवा की कीमत उक्त दवा के शीर्ष तीन ब्रांडों की औसत कीमत के अधिकतम 50% के सिद्धांत पर तय की जाती है.
जन औषधि दवाओं की कीमतें ब्रांडेड दवाओं के बाजार मूल्य से कम से कम 50% और कुछ मामलों में 80% से 90% तक कम होती ज्याती है. देश मे फार्मास्यूटिकल्स विभाग के तहत राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ब्रांडेड या जेनेरिक सभी दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करती है. यह, दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश 2013 की पहली अनुसूची में निर्दिष्ट अनुसूचित दवाओं की अधिकतम कीमत तय करता है. गैर-अनुसूचित दवाओं के मामले में, निर्माता दवा का अधिकतम मूल्य(MRP)तय करने के लिए स्वतंत्र है.
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra 2024-25 उद्धेश
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के केंद्रों कि उद्घाटन में व्यक्तिगत उद्यमियों को शामिल करके रोजगार पैदा करना है.
- (PMBJP) इस जेनेरिक दवाओं कि गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक मेडिकल के कवरेज का विस्तार बडाना है , ताकि दवाओं पर होने वाले खर्च को कम किया जा सके और इस तरह प्रति व्यक्ति उपचार की इकाई लागत कम ज्याती है.
- गरजू लोगो के लीये सस्ते दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवाओं, उपभोग्य सामग्रियों और शल्य चिकित्सा वस्तुओं को उपलब्ध कराना है.
- जनता के बीच लोकप्रिय बनाना और इस प्रचलित धारणा को दूर करना कि कम कीमत वाली जेनरिक दवाएं घटिया गुणवत्ता की है या कम प्रभावी है.
- उपचारात्मक श्रेणियों में जहां भी आवश्यकता है. वाह पर कम उपचार लागत और आसान उपलब्धता के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंच में सुधार करके जेनेरिक दवाओं की आप के लिये काम दाम बिजवाना है.
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra 2024-25 इस योजना का महत्व
- वित्तीय वर्ष 2020-21 में, इस यीजना अंतर्गत 665.83 करोड़ रुपये की दवाओं की उपलब्धता प्रदान की ज्याती है.
- इससे करीब 100 करोड़ रुपये की बचत हुई, क्योंकि ये दवाएँ औसत बाजार मूल्य से 50% से 90% तक कम दामों में बेची है.
- इस योजना के अंतर्गत 31 जनवरी, 2022 तक पीएमबीजेपी केंद्रों की संख्या बढ़कर 8,675 हो तक हो गयी है.
- इस योजना के द्वारा स्थायी और नियमित कमाई के साथ स्वरोजगार का स्रोत भी प्रदान होता है.
- सर्वेक्षण के अनुसार प्रति केंद्र प्रति माह औसत बिक्री 1.50 लाख रुपये (OTC और अन्य उत्पादनो के सहित ) हो पायी है.
- PMJSK की उत्पाद बास्केट में 1451 दवाएँ तथा 240 सर्जिकल उपकरण शामिल है.
- नई दवाएँ तथा न्यूट्रास्युटिकल प्रोटीन पाउडर, जौ-आधारित खाद्य पूरक, प्रोटीन बार, इम्युनिटी बार तथा सैनिटाइजर, मास्क, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीमीटर जैसे न्यूट्रास्युटिकल उत्पाद लॉन्च किए है.
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra 2024-25 कोण आवेदन कर सकता है.
- जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करने वाले किसी भी संगठन , एनजीओ , इत्यादि को बी.फार्मा /डी.फार्मा डिग्री धारको को नियुक्त करना होगा और आवेदन जमा करते समय या अंतिम स्वीकृत के समय इसका प्रमाण प्रस्तुत करना है.
- मेडिकल कॉलेजो एवं सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए मेडिकल कॉलेज एवं सरकारी अस्पताल के प्रबंधन द्वारा चयनित किसी एजेंसी , प्रतिष्ठित एनजीओ /धर्मार्थ संगठन भी पात्र होगे.
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra 2024-25 दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फ़ार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बेंक पासबुक
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra 2024-25
के लीये ये भी जरुरी है.
- Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra 2024-25 के लीये लिए आपको खुद की या भाड़े पर दुकान के लिए जमीन की जरुरत होगी , जिसका न्यूनतम क्षेत्रफल 120 sq. Ft होना जरुरी है.
- जमीन के या भाड़े पर ली गयी जमीन का दस्तावेज , दुकान चलाने के लिए नाम के साथ एक फार्मसिस्ट होने का प्रमाण पत्र , राज्य परिषद आदि के साथ पंजीकरण होणा चाहिये.
- आवेदन करते समय आवेदन पत्र के साथ 5000/- रूपये आवेदन शुल्क जमा करना है.
- महिला , उद्यमी, दिव्यांग , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लीये आवेदन शुल्क नही लगेता है.
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra 2024-25 आवेदन कय्से करे
- इसकी ऑफिशियल वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर जाकर आवेदन करे.
- इस पर आपको क्लिक करना होगा.
- वहां जाने के बाद आपको Apply for Kendra का विकल्प मिलेगा.
- फिर आपको क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- यहा आपको पुचे गये दस्तावेज को सबमिट करें.
- फिर आपको Apply के विकल्प पर क्लिक करना .
- इसके बाद आपका आवेदन हो ज्याने के बाद दिया गये मोबाईल नंबर पर मेसेंज आता है.
- आवेदन के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट निकालके रखे.