Water Storage Tank Subsidy 2024-25

सरकार दे रही है, वाटर टैंक के निर्माण पर 75 प्रतिशत अनुदान

rushib8317@gmail.com
5 Min Read
Highlights
  • सरकार दे रही है, वाटर टैंक के निर्माण पर 75 प्रतिशत अनुदान

Water Storage Tank Subsidy 2024-25

Water Storage Tank Subsidy 2024-25  इस योजना अंतर्गत केंद्र सरकार ने पुरे देश के किसान को अनुदान दिया ज्याता है. किसान को खेती करणे के लीये, पानी की कमी से जूझ रहे है. महाराष्ट्र के किसानों को राज्य सरकार ने वाटर टैंक बनाने के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत यह मदद मिलेगी. राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक सभी श्रेणी के किसानों को न्यूनतम एक लाख लीटर भराव क्षमता आकार के जल हौज बनाने पर प्रति यूनिट लागत का 75 प्रतिशत मिलेगा. लागत का 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राज्य सरकार देगी. वाटर टैंक के लिए अधिकतम 25,000 से 2 लाख  रुपये तक अनुदान दिया ज्याता है. केंद्र सरकार नया बजेट वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को ₹9,339.37 करोड़ आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष के ₹7,031.10 करोड़ से उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है. इसके अलावा, राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना को ₹592.11 करोड़ मिले हैं, जो 2023-2024 के लिए ₹432 करोड़ के संशोधित बजट से उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है.  

इस योजना का फायदा वही किसान ले सकते है. जिनके नाम पर कम से कम आधा हैक्टेयर कृषि योग्य जमीन हो. राज्‍य में अधिक गहराई वाले कुओं तथा असमान बिजली आपूर्ति वाले क्षेत्रों में वाटर टैंक निर्माण कार्य अथवा नलकूप के पानी को वाटर टैंक में इकट्ठा करके सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस पोस्ट मे आपको Water Storage Tank Subsidy 2024-25 इस योजना को पुरे विस्तार से ज्यानते है.

Water Storage Tank Subsidy 2024-25

Water Storage Tank Subsidy 2024-25 योजना क्या है.

Water Storage Tank Subsidy 2024-25 (प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना)एक राष्ट्रीय मिशन है. इसका मकसद देश में संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करना और कृषि उत्पादकता बढ़ाना है. इस योजना के तहत, सिंचाई में निवेश बढ़ाकर कृषि योग्य ज़मीन का दायरा बढ़ाया जाता है. साथ ही, पानी की बर्बादी को कम करने के लिए खेतों में पानी का इस्तेमाल बेहतर तरीके से किया जाता है. किसानों को जल बचत और संरक्षण की तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.इस योजना के तहत, किसान को केंद्र सरकार के द्वारा अनुदान दिया ज्याता है.

Water Storage Tank Subsidy 2024-25 को आवेदन करणे के लीये दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • बेंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साईज 2 फोटो 
  • ज्यात प्रमाण पत्र 
  • भूमी वर्गीय नकाशा 
  • भूमी क्रमांक 
  • मोबाईल नम्बर 

Water Storage Tank Subsidy 2024-25 को आवेदन कय्से करे

  • किसान नजदीकी ई-मित्र सेंटर पर जाकर इस स्कीम के तहत ग्रांट लेने के लिए अप्लाई कर सकता है.
  • साइन किए गए मूल आवेदन को भरकर दस्तावेजों के साथ सरकारी अफसर (Agriculture Department)  पर जमा कराए जाने कि रिसीट लीजिये.
  • आवेदक मूल आवेदन पत्र को ऑन-लाईन भरे.
  • एवं आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करे.
  • आवेदन करनेके बाद भविष्य के लीये आवेदन फार्म का प्रिंट निकालके रखे.

FAQ (संबधित प्रश्न )

  • जल हौज निर्माण योजना क्या है?

A- जल हौज निर्माण योजना के अनुसार किसानों को अपनी जमीन के ऊंचे हिस्से पर जल हौज बनाना होता है. जिसे रात भर बोरवेल के पानी से भरा जा सकता है और सुबह हौज में एकत्र पानी से फसलों की सिंचाई की जा सकती है.

  • 2024 में ट्रैक्टर सब्सिडी योजना क्या है?

A- पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत देश के सभी किसानों को नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए सरकार द्वारा 50% तक की सब्सिडी की सुविधा प्रदान की ज्याती है. 2024 ट्रैक्टर सब्सिडी योजना यहा पर देखे  https://worldtime24.com/pm-kisan-tractor-yojana-2024-25/ 

  • रोटावेटर में सब्सिडी कितनी मिलती है?

A- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत या अधिकतम 30,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. सामान्य वर्ग के किसान को 25,000 रुपए की सब्सिडी दि ज्याती है.

  • रोटावेटर कितने लाख का आता है?

A- भारत मे 13300 रुपए से शुरू होकर 1.68 लाख रुपए तक है.

  • प्रधानमंत्री जल योजना क्या है?

A- प्रधानमंत्री जल योजना ये घरों तक पाइप जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के अलावा ग्रामीण स्कूलों, आंगनवाड़ी और सामुदायिक भवों में पाइप जल कनेक्शन पायप लाईन दि ज्याती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *