कृषी सिंच्याई योजना 2024:
किसानों मिलेगा अब 80% अनुदान
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 का लाभ उठाना चाहते हैं. तो आपको इस योजना के तहत कैसे आपको कय्से लाभ ले सकते है. इस योजना मे सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के तहत टीबक सिंचाई / मिनी / माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबेल स्प्रिंकलर तथा अंत:क्षेप के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाने वाले किसानो को निजी नलकूप एवं पंपसेट उपलब्ध के लिए एक योजना चलाई जाती है.इस योजना का लाभ के लिए आप आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है.वर्ष 2024- 25 में लक्ष्य के अनुरूप आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस योजना के तहत मिनी स्प्रिंकलर या ड्रिप सिंचाई यंत्र लगाने पर बोरिंग के लिए किसानों को 50 से 80% तक अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए कम से कम दो एवं अधिकतम 5-10 किसानों का समूह होना चाहिए.
कृषी सिंच्याई योजना 2024 क्या है?
PM कृषि सिंचाई योजना भारत सरकार के तरफ से चलाया गया की स्कीम है. जिसके माध्यम से भारत में किसी भी राज्य के किसान खेती-बाड़ी में इस्तेमाल किए गए उपकरण पर लगभग 80% तक का सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. किसानों के पास उपकरण खरीदने के लिए कई बार देखा जाता है कि पैसे नहीं होता है, ऐसे में इस योजना के लाभ से किसान चाहे तो उपकरण खरीद अपनी किसान से जुडी काम को आसानी से कर सकते है. इस कृषी सिंचाई योजना 2024 योजना मे आपको उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग मे ज्याकर आपको ओनलायीन आवेदन करणा होगा. भारत सरकार जल संरक्षण और उसके प्रबंधन को उच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस आशय के लिए PM मंत्री कृषि सिंचाई योजना को सिंचाई के कवरेज को ‘हर खेत को पानी’ बढ़ाने और जल उपयोग दक्षता में सुधार लाने की दृष्टि से तैयार किया गया है. इसका लाभ किसानोको बहुत हि मूल्य होणे वाला है.
कृषि सिंचाई योजना 2024 इस योजना का फायदा क्या है?
- सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अंतर्गत टपक सिंचाई/ मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर पद्धति का लाभ है.
- सभी श्रेणी के किसानो को दिया जाता है.
- टीबक पक सिंचाई का प्रति अनुमानित सांकेतिक लागत राशि 1.61 लाख रूपये है.
- मिनी और माइक्रो स्प्रिंकलर का प्रति हे. अनुमानित सांकेतिक लागत राशि 1.20 लाख रूपये है.
- पोर्टेबल स्प्रिंकलर का प्रति हे. सांकेतिक लागत राशि 27 से 30 हजार रूपये है.
- जी.एस.टी. किसानो द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा . उपरोक्त लागत राशि पर श्रेणीवार किसानो को दिया अनुदान का प्रतिशत निम्नलिखित है.
कृषी सिंचाई योजना 2024 लाभ किनको मिलेगा ?
- योजना का लाभ केवल भारत के मूल निवासी किसान प्राप्त कर सकते हैं.
- आवेदन फार्म जमा करने वाले किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- किसान के नाम पर कृषि भूमि होनी चाहिए.
- आवेदन फार्म जमा करने वाले किसान द्वारा पहले से इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया होना चाहिए.
- इस योजना में किसानों को सब्सिडी पर कृषि उपकरण केवल एक बार प्रदान किए जाएंगे.
- परिवार के एक सदस्य को सब्सिडी पर कृषि सिंचाई उपकरण प्रदान किए जाएंगे.
- आवेदन फार्म जमा करने वाले किसान के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए.
कृषी सिंचाई योजना 2024 दस्तयेवज क्या है?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- भूमि संबंधित दस्तावेज
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
कृषी सिंचाई योजना 2024 ओनलाइन आवेदन कय्से करे ?
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन करने के लिए आपको सरकारी ओफिसिअल वेबसाईट पर जाना होगा.
- इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा.
- इसके बाद आप अपने राज्य की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
- अब आपको पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको आवेदन फार्म में मांगी जा रही जरूरी जानकारी को भरना होगा.
- इसके बाद आपको आधार कार्ड के जरिए केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
- अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा कर देना है.