ह्यालो दोस्तो Xiaomi कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लौंच कर दिया है.Xiaomi SU7 New Car ये कार लुक और डिजाइन बहुत हद तक स्पोर्ट कार जैसी लगती है लेकिन कंपनी ने इस कार में सबसे बडिया फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए है .ज्यो कि इस कार को drive करणे को सबसे आसान बनाती है. कंपनी कि बात करें तो Xiaomi ये कंपनी चीन कि स्मार्ट फोन बनाती है. और अब Xiaomi कंपनी ऑटोमोबाइल मे भी अपना नाम बना रही है. Xiaomi कंपनी ने Xiaomi SU7 New Car ज्यो 28 दिसंबर 2023 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लौंच कर दिया है. तो आज हम इस नयी कार कि पुरी ज्यानकारी लेंगे. Xiaomi SU7 ने यहां सालाना 2 लाख Xiaomi ने कारें बनाने की क्षमता है. कंपनी बैटरी क्षमता और रेंज के हिसाब से इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी. इसके साथ 73.6 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिला है, वहीं ज्यादा दमदार बैटरी पैक 101 किलोवाट-आर का है। ये सिंगल चार्ज में करीब 800 किमी तक रेंज देगा। इसके अलावा कंपनी 150 किलोवाट-आर बैटरी पैक वाला वेरिएंट भी लाई है जिसकी रेंज 1,200 किमी तक है.
Xiaomi SU7 New Car कि दिझायीन : Xiaomi SU7 New Car कंपनी ने दो कार को लौंच किया है. कंपनी ज्यो ने SU7 और SU7 Max को लौंच किया. कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में इस कार को लौंच किया है. SU की फुल फॉर्म Speed Ultra है,ज्यो कस्टमर को कार द्राविंग मे अल्टीमेट स्पीड कएक्सपीरियंस देगी. Xiaomi SU7 New Car ये 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 4997MM लंबी, 1963 MM चौड़ी और 1455 MM ऊंची है. इस कार के व्हीलबेस 3000 MM है. कंपनी ने 2 बैटरी के साथ इस कार को लौंच किया है.
Xiaomi SU7 New Car (स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स) : Xiaomi SU7 New Car ने जो बेस वेरिएंट वाली कार है, उसमें 73.6 kwh का बैटरी ब्याकअप दिया गया है. और टॉप लाइन वेरिएंट वाली कार में 101 kwh का बैटरी ब्याकअप दिया है. कंपनी ने अपनी CTB (Cell To Body) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. कार का टॉप कि मायलेज 800 km की रेंज मे दिया है. Xiaomi SU7 New Car कि टॉप स्पीड की बात करें तो बेस वेरिएंट वाली कार 210 kmph और टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 265 kmph की टॉप स्पीड देता है. डिजाइन की बात करें तो कार का डिजाइन लग्जरी स्पोर्ट्स कार जैसी दिखाई देता है. बता दें कि कंपनी साल 2025 में एक और मॉडल लेकर आएगी, जो 1200 km की रेंज मे देणे का वादा किया है .
Xiaomi SU7 New Car (सेल्फ पार्किंग जैसे फीचर्स) :
Xiaomi SU7 New Car कंपनी का कहना है कि वो इस कार में ऑटोनोमस ड्राइविंग यानी कि सेल्फ पार्किंग जैसा फीचर मिलता है. लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंपनी ने सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी थी. ये कार हाई रेजोल्यूशन कैमरा, लाइडर, अल्ट्रासोनिक और रडार के साथ आती है. उसकी बजह से पार्किंग के लीये बहुत आसान हो ज्याता है .
Xiaomi SU7 New Car (तेज रफ्तार) :
Xiaomi SU7 New Car को V6 और V6 S मोटर्स के साथ पेश किया है जो 299 से 374 एचपी तक पावर जनरेट करती है. इसका पीक टॉर्क 635 एनएम तक होगा। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा से 265 किमी/घंटा तक होने वाली है। शानदार लुक के साथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसे डिजाइन किया गया है जो दिखने में खूबसूरत है.ये कार सेल्फ पार्किंग, सेल्फ ड्राइविंग तकनीक, हाई रिजोल्यूशन कैमरा लाइडर के अलावा अल्ट्रासॉनिक और रडार के साथ आएगी। कुल मिलाकर अगर आप नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का इंतजार कर रहे हैं तो ये एक जोरदार विकल्प है. FAQ : 1) What is the range of xiaomi electric car 1200 km? ये कार 700 kms तक सिंगल चार्जर मे चलती है . Additionally, Xiaomi ने 150 kWh battery मे अगले साल तक देणे का वादा किया है. और SU7 मे support ultra-fast charging भी देन्गे ऐसा भी कहा है.