लाडका भाऊ योजना(12 उत्तीर्ण को 6000,डिप्लोमा को 8000 औरपदवीधर को 10,000)

rushib8317@gmail.com
5 Min Read

लाडका भाऊ योजना ज्यो महाराष्ट्र की ने सरकार लाड़का भाऊ योजना नाम से नई योजना शुरू की है. इसके तहत युवाओं को सरकारी प्रतिष्ठानों और निजी क्षेत्र के उद्योगों में इंटर्नशिप के दौरान राशी हर महिने मिलती रहेगी. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य युवाओं की रोजगार क्षमता और कौशल को बढ़ाना है.  महाराष्ट्र के चुनाव आहे है , सरकार ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नई योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने युवाओं को नौकरी प्रशिक्षण और भत्ता देने की घोषणा की है. इस योजना को  लाड़का भाऊ योजना  के नाम से है . इससे पहले राज्य सरकार महिलाओं के लिए ‘लाडकी बहिन योजना’ महिलाओं के लिए है, अब उसके बाद युवावोको लाडका भाऊ योजना चालू किया है.

लाडका भाऊ योजना  लाडका भाऊ योजना

लाडका भाऊ योजना किनको लाभ होगा

लाडका भाऊ योजना ने का लाभ ज्यो नोकरी की तलाश मे है, जय्से कि कक्षा 12 पास करने वालों को 6,000 रुपये, डिप्लोमा धारकों को 8,000 रुपये और डिग्री धारकों को 10,000 रुपये मिलेंगे. उन्हें सरकारी प्रतिष्ठानों और निजी क्षेत्र के उद्योगों में ऑन-जॉब प्रशिक्षण के दौरान सरकार से यह राशि  भत्ते के रूप में मिलेगी. इस योजना के तहत उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप करेगा और नौकरी प्राप्त करेगा.  प्रशिक्षण कार्यक्रम को राज्य सरकार की ओर से वित्त घोषित  किया जाएगा. ये सभी लाडको समान योजना है.

लाडका भाऊ योजना इस का सरकार द्वारा किए गए दस्तावेज के अनुसार, इंटर्नशिप छह महीने की होगी. इसे पूरा करने के बाद छात्रों को संबंधित उद्योग द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 10 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध होंगे और इस योजना में कुल 50 अवसर उपलब्ध होंगे. प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक पांच हजार की आबादी पर एक योजनाकार की नियुक्ति की जाएगी.जयसे सभी हर गवरमेंट कामो मे होता है.

योजना का नाम Maza Ladka Bhau Yojana 2024
राज्य में महाराष्ट्र
किसके द्वारा की गई वित्त मंत्री अजीत पवार द्वारा
लाभ निशुल्क कौशल परीक्षण व हर महीने 10000 की आर्थिक सहायता राशी मिलेगी
अर्ज प्रिकिर्या ऑनलाइन मोड

लाडका भाऊ योजना पात्रता

    • लाडका भाऊ योजना का लाभ सभी युवावो को मिल ज्यायेगा.
    • लाडका भाऊ योजना के लिए सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी को है .
    •  राज्य के ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वो ही पात्र होगें.
    • अगर युवा पहले से कोई रोजगार कर रहा है तो उस स्थिति में वह आवेदन कार सकता है.
    • आवेदक युवा का बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक  मोबायील नम्बर लिंक होना चाहिए.
    • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक 12 पास के ग्रेजुएट कि डिग्री  या डिप्लोमा पुरा होणे का सरटी फिकट होना जरुरी है.
    • बेरोजगार युवा की शेक्षणिक योग्यता किसी मान्यताप्राप्त संस्थान और कोलेज  से हुई होना जरुरी है.

      माझा लड़का भाऊ योजना के लिए आवश्यक दस्तअएवाज

      • आधार कार्ड
      • मोबाईल नंबर
      • बँक  पासबुक
      • शिक्षित वर्ग कि पुरी मार्कशीट
      • पुरा पता
      • पासपोर्ट सायीज के दो फोटो
      • उत्पन्न प्रमाणपत्र
      •     माझा लड़का भाऊ योजना
      • लाडका भाऊ योजने का अर्जी

        माझा लड़का भाऊ योजना ने कय्से अपलाय करे

        इस योजना का ओनलाइन भरणे के लीये  सबसे पहले आपको माझा लड़का भाऊ योजना  Official Website पर जाना है.

        • इसके बाद आपके सामने होंगे ओपन होगा जिसमे आपको Registration ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है.
        • इसके बाद अपने आधार कार्ड मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है.
        • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन पर क्लिक करके लॉग इन डिटेल्स टाइप करके लॉग इन करे.
        • लॉग इन करने के बाद Apply ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके फॉर्म भरना है.
        • फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे जैसे आधार नंबर, नाम, पिता का नाम, एजुकेशन आदि डिटेल्स भरे.
        • इसके बाद दस्तावेज आदि अपलोड करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होता है.
        • अब आपका ऑनलाइन अप्लाई पूरा हो जायगा और आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जायगा.
        • इसी तरह से आप   माझा लड़का भाऊ योजना Online फोर्म भर सकते है.

      लाडका भाऊ योजना ने का सारौंश

      इस योजने का लाभ 2024 मे १२वि पास,ग्रज्यूशन और डिप्लोमा वाले युवावो कि सहायता के लीये बनाया है. शिक्षित बेरोजगार युवा है इनके लीये महाराष्ट्र सरकारने लाडका भाऊ योजना 2024 मे लाया गया है. धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *